Women’s World Cup 2025, IND W vs SA W : महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। विशाखापट्टनम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.5 ओवर में 7 विकेट पर जीत हासिल की। यह भारत की इस वर्ल्ड कप में पहली हार है, जबकि साउथ अफ्रीका ने अब तक दो में से दोनों मुकाबले जीत लिए हैं।

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। टीम की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जोरदार की। पहले छह ओवर में कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। पहला विकेट 55 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद अगले छह विकेट केवल 102 रन पर ही गिर गए।

मुश्किल स्थिति में अमनजोत कौर और ऋचा घोष ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। ऋचा ने 77 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में आउट होकर शतक से चूक गईं। टीम में प्रतिका रावल ने 37, स्नेह राणा ने 33 और स्मृति मंधाना ने 23 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की पारी में भी लड़खड़ाती नजर आई। टीम 81 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने क्लोए ट्रायोन के साथ छठे विकेट के लिए 97 गेंदों में 61 रन जोड़े और पारी संभाली। वोल्वार्ट 111 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद क्लोए ट्रायोन (49) और नादिन डी क्लर्क (नाबाद 84) ने सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े। अंत में क्लर्क ने आयाबोंगा खाका के साथ सिर्फ 18 गेंदों में 41 रन नाबाद जोड़कर टीम को जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका की तरफ से क्लोए ट्रायोन ने 3 विकेट लिए, जबकि मरिजाने कैप, नादिन डी क्लर्क और नोनकुलुलेको मलाबा ने दो-दो विकेट हासिल किए। तुमी सेखुखुने को एक विकेट मिला।

दोनों टीम की प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा