Women’s World Cup 2025, IND W vs SA W: महिला वनडे विश्व कप में आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले को बारीश की खलल की वजह से करीब एक घंटे की देरी से शुरु किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच शुरू होने से पहले आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकार्ड, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 समेत मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। रेणुका सिंह की जगह अमनजोत कौर की टीम में वापसी हुई है जो बीमार होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल सकी थीं।
जीत की हैट्रिक लगाने इतरेगी भारतीय टीम
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है। भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मैच के साथ किया था, जहा उन्होंने DLS नियम के तहत 59 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाते हुए इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
जबकि, अफ्रीका की टीम को पहले मैच में उसे इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज करते हुए वापसी की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ल्ड कप में भारत के सामने यह पहली बड़ी चुनौती आने वाली है।
हरमनप्रीत और स्मृति से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक दोनों मुकाबलों में नहीं चला है। ऐसे में मौजूदा वर्ल्ड कप की पहली बड़ी चुनौती वाले मुकाबले में भारत को इन दोनों बड़ी खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि आज उनक बल्ला कुछ खास कमाल करे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी ?

वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 33 बार वनडे क्रिकेट में आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 20 और दक्षिण अफ्रीका ने 12 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं पिछली 5 भिड़ंतों में सभी मौकों पर भारतीय टीम को जीत मिली है।
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है और वह यहां असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। वनडे की बात करें तो पहली पारी में औसत स्कोर यहां 241 रन है।
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम:
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम:
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा
IND W vs SA W: कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप जियो हॉटस्टार के माध्यम से देख सकते हैं। वहीं टीवी पर महिला वर्ल्ड कप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H