IND W vs AUS W ODI World Cup 2025 Semifinal : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 339 रन के लक्ष्य को 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े और अंत तक क्रीज पर डटी रहीं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 89 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए जेमिमा के साथ 167 रनों की अहम साझेदारी की।

शुरुआत में भारत ने 59 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने पारी को संभालते हुए मैच का रुख बदल दिया। अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर (15 रन नाबाद) और दीप्ति शर्मा (24 रन) ने भी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। फीबी लिचफील्ड ने 119 रन, एलिस पेरी ने 77 रन और एश्ले गार्डनर ने 63 रन की शानदार पारियां खेलीं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।

जेमिमा का भावुक पल

जैसे ही जेमिमा ने विजयी चौका जड़ा, पूरा स्टेडियम “इंडिया-इंडिया” के नारों से गूंज उठा। मैच खत्म होते ही जेमिमा की आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। उन्होंने कहा यह पल मेरे करियर का सबसे बड़ा पल है। हमने इस टूर्नामेंट (Women’s World Cup 2025) के लिए बहुत मेहनत की थी, और आज टीम ने कमाल कर दिखाया।

तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम ने तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन खिताब जीत नहीं सका था। अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

फाइनल में खिताबी सूखा खत्म करने का मौका

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन भारत ने उसका विजयी अभियान रोक दिया। टीम इंडिया के पास अब अपने पहले वनडे विश्व कप खिताब को जीतने का सुनहरा मौका है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग, मेगन शट।

अब नजरें रविवार के फाइनल पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया इतिहास रचने और पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।