Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच शाम 2 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला किसी महायुद्ध से कम नहीं होगा, क्योंकि दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भी हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार फॉर्म पकड़ी है, जिससे कंगारू टीम को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
कहां होगा मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय दर्शक इस रोमांचक सेमीफाइनल का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव उठा सकते हैं। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर यह मुकाबला फ्री में देखा जा सकेगा।
महिला वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल इतिहास
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही बार मुकाबले बेहद यादगार रहे हैं। पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वर्ष 2017 में भारत ने हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक की बदौलत अपने नाम किया था। अब तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं और यह मुकाबला तय करेगा कि इतिहास किस दिशा में झुकेगा।
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक 60 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 49 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, जबकि 11 बार भारत विजेता रहा है। आंकड़े भले ही कंगारू टीम के पक्ष में हों, लेकिन मौजूदा फॉर्म में भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और किसी भी टीम को चौंकाने का माद्दा रखती है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पर टॉस जीतकर चेज करने को दोनों टीमें देख सकती हैं। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें एक ऐसे लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी, जिसका उन्हें पता हो। दूसरी पारी में ड्यू भी देखने को मिल सकती है। अब तक इस मैदान पर 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 220 रन है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा।
सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी: अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉर्जिया वॉल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी: हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली, सोफी मोलिनक्स।
फाइनल का टिकट दांव पर
इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जहां 2 नवंबर को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। वहीं, ताहलिया मैकग्राथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अनुभव और अनुशासन के दम पर जीत की रणनीति बना रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सेमीफाइनल सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के शिखर की जंग है। दोनों टीमों के पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, और जो टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभालेगी, वही फाइनल में जगह बनाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

