Women’s World Cup 2025, IND W vs PAK W: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं। अब पाकिस्तान के सामने 248 रन का लक्ष्य हासिल करने की चुनौती होगी।
बता दें कि, भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 23, प्रतिका रावल 31, हरलीन देओल 46, जेमिमा रॉड्रिग्ज 32, दीप्ति शर्मा 25 और ऋचा घोष ने 35 रन का योगदान दिया। जबकि पाकिस्तान के लिए गेंदबाज डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले। जबकि, रमीन शमीम और नाशरा संधू को 1-1 सफलता मिली।
भारत-पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।
लगातार चौथे संडे भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
बता दें कि लगातार चौथे संडे को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है। इससे पहले 28 सितंबर, 21 सितंबर और 14 सितंबर को पुरुषों के टी20 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच खेले गए हैं। इन तीनों ही मौकों पर भारत ने जीत हासिल की। अब भारत की महिला टीम इस सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस विवाद
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टॉस को लेकर विवाद सामने आया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स कहा। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा, लेकिन साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स मान लिया और पाकिस्तान को टॉस जीतता घोषित कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई। वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, सदफ शमास।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H