Women’s World Cup 2025, IND W vs SA W: महिला वनडे विश्व कप में आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने ऋचा घोष की शानदार पारी (94 रन) की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की पारी 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हुई।

भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई और टीम ने पहले छह ओवर में कोई विकेट नहीं खोया। लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाई। पहला विकेट 55 के स्कोर पर गिरा, वहीं अगले छह विकेट 102 रन पर गंवाए गए।

मुश्किल स्थिति में, अमनजोत कौर और ऋचा घोष ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। अमनजोत आउट हो गईं, लेकिन ऋचा ने स्नेह राणा के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। ऋचा आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं और शतक से चूक गईं।

ऋचा ने 77 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 94 रन बनाए। इसके अलावा, प्रतिका रावल 37, स्नेह राणा 33, मंधाना 23, हरलीन देओल 13, अमनजोत कौर 13, हरमनप्रीत कौर 9 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लोए ट्रियोन ने तीन विकेट लिए, जबकि मरिजाने कैप, नादिने डि कर्क और नोनकुलुलेको मलाबा ने दो-दो विकेट लिए। तुमी सेखुखुने को एक विकेट मिला।

भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम:

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम:

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा

IND W vs SA W: कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप जियो हॉटस्टार के माध्यम से देख सकते हैं। वहीं टीवी पर महिला वर्ल्ड कप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H