Women’s World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम दो मैचों से चार अंक लेकर ग्रुप टेबल में टॉप पर पहुँच गई है।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 247 रन बनाकर निर्धारित स्कोर तक पहुँच बनाई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 81 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी। भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई। उन्होंने 20 रन देकर 3 झटके।
पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड बरकरार
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखा। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आई हैं और हर बार भारतीय टीम ही विजेता रही है।
यह जीत पुरुष टीम के प्रदर्शन के साथ भी सामंजस्य रखती है। इससे पहले भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने मेंस एशिया कप 2025 में 14, 21 और 28 सितंबर को पाकिस्तान को लगातार तीन मुकाबलों में हराया था। इस लगातार सफल प्रदर्शन से भारतीय टीम का मनोबल और बढ़ा है और अब टीम आगामी मुकाबलों के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही है।
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, सदफ शमास।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H