Women’s World Cup 2025 Semi Final IND Beat AUS: 30 अक्टूबर 2025 के दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऐसा इतिहास लिखा गया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट लंबे समय तक याद रखेगा. कभी दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम को टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक रन चेज कर दिखाया और वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई.

नवी मुंबई में खेले गए टीम इंडिया ने 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और इतिहास रच दिया. इससे पहले इस टूर्नामेंट में जो सबसे बड़ा सफल रन चेज था वो 331 था, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इसी साल विशाखापत्तनम के मैदान पर किया था. टीम इंडिया की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने सेमीफाइनल में 134 बॉल पर 14 चौके लगाकर 127 रन बनाए.
भारत ने महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेस कर दुनिया को हैरान कर दिया. यह वही ऑस्ट्रेलिया था जो पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन आज भारत के सामने वह भी टूट गया. जब टीम को जीत मिली तो भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में जीत के आंसू थे, जो ये बता रहे थे कि ये जीत कितनी खास और कितनी बड़ी थी.
मैच का लेखा जोखा
अगर मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 338 रन किए, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, क्योंकि 59 रन पर दो विकेट गिर चुके थे और दबाव साफ दिख रहा था, लेकिन तभी क्रीज पर आईं जेमिमा रोड्रिग्स. उनकी आंखों में आत्मविश्वास था और दिल में देश के लिए जीत का सपना. उन्होंने अकेले मोर्चा संभाला और अंत तक लड़ती रहीं.
जेमिमा ने अकेले संभाले रखा मोर्चा
जेमिमा ने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन ठोके, 14 चौके लगाए और हर पार्टनर के साथ मैच को आगे बढ़ाया. हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रन, दीप्ति शर्मा के साथ 38 रन, ऋचा घोष के साथ 46 रन जोड़े और आखिर में अमनजोत कौर के साथ नाबाद 31 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.48.3 ओवर में भारत ने 5 विकेट पर लक्ष्य पूरा कर लिया.
जीत के बाद छलके आंसू
जैसे ही विजयी रन बना, जेमिमा की आंखों से आंसू निकल पड़े. वह मुस्कुरा रही थीं, रो रही थीं, teammates उन्हें गले लगा रही थीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में भी आंसू थे. क्योंकि यह जीत बहुत बड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने भी मैच को आसान नहीं बनाया था. फीबी लिचफील्ड ने 119, पेरी ने 77 और गार्डनर ने 63 रन बनाए, लेकिन भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग ने समय पर मैच पलट दिया. दीप्ति शर्मा और श्री चरणी को 2-2 विकेट मिले, जबकि क्रांति गौड़, राधा यादव और अमनजोत ने 1-1 विकेट लिए. तीन बल्लेबाज रन आउट भी हुईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

