चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। 4 वर्ष की उम्र में बच्चे ठीक से बोलना भी नहीं सीख पाते हैं, लेकिन दुर्ग के गंजपारा स्थित शक्ति चौरा में रहने वाला सिद्धांत भूतड़ा ऐसा वंडर ब्वाय है, जो कि महज 4 साल की उम्र में 85 तक का पहाड़ा बेहिचक बोलता है. अपनी इस प्रतिभा के दम पर ही इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है.

दुर्ग के गंजपारा के रहने वाले सिद्धांत भूतड़ा भले ही डीएवी हुडको में नर्सरी क्लास में पढ़ाई करता है, लेकिन इस बच्चे ने दूसरे बच्चों के दिमाग से कुछ अलग ही है. सिद्धांत को नंबरों का ऐसा ज्ञान है, जो बड़े-बड़े लोगो को फेल कर देगा. सिद्धांत के माता-पिता ने बताया कि बचपन वो नंबर पर बहुत गौर करता था, पर जब स्कूल पहुंचा तो उसकी काबिलियत और भी निखर के सामने आई.

सिद्धांत ने पढ़ाई करते समय अपने माता-पिता से टेबल के बारे में पूछा फिर जो सिलसिला शुरू हुआ वह बदस्तूर जारी है. सिद्धांत अब 85 तक टेबल बिना हिचके बोल लेता हैं, माता-पिता इसे कुदरत का करिश्मा बताते है. वहीं स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल भी उसके इस प्रतिभा से हैरान है.

सिद्धान्त के माता-पिता का कहना है कि हम बच्चे पर कोई प्रेशर नहीं देना चाहते. वो खुद खेल-खेल में सब सीख लेता है, वहीं इतनी सी उम्र में उसने जो मुकाम हासिल किया उससे पूरा परिवार बहुत खुश है. भविष्य में सिद्धांत जो भी करना चाहे उसके लिए हम उसे पूरा सहयोग करते रहेंगे.