स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो टीम में युवा गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया गया है। जिसे लेकर वो खासा सुर्खियों में रहे। लेकिन भारतीय युवा खिलाड़ी लगातार बेहतर खेल दिखाकर टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर बेकरार हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही में युवा खिलाडी़ मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की है, जिसे लेकर अब वो सुर्खियों में हैं, भले ही उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में नहीं हुआ है, लेकिन मोहम्मद सिराज ने 5 मैच में ही ऐसी गेंदबाजी कर दी है जो उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला खड़ा किया है।
सिराज का कमाल, 5 मैच और 40 विकेट
24 साल के मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से डेब्यू कर चुके हैं, भारतीय टीम से तीन इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं। लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर से युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज सुर्खियों में हैं। मोहम्मद सिराज ने 5 मैच में ही ऐसा कमाल कर दिया है जो उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
हैदराबाद के क्रिकेटर मोहम्मद सिराज 5 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलकर 40 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं। अभी हाल ही में बंगलुरू में खेले गए 4 दिन के अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलियन पारी को तहस नहस कर दिया था, अपनी इस शानदार गेंदबाजी के बदौलत मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड भी बना दिया है, मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में ही 59 रन देकर 8 विकेट हासिल किए, जो इंडिया ए की ओर से खेलते हुए किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
क्रिकेट में मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज अबतक 3 इंटरनेशनल टी-20 मैच में 3 विकेट हासिल किए हैं, 20 फर्स्ट क्लास मैच में 97 विकेट हासिल कर चुके हैं, तो वहीं 22 लिस्ट ए मैच में 47 विकेट ले चुके हैं।