स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज तो खत्म हो गई है, और अब 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। और इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है, 21 अक्टूबर मतलब रविवार से सीरीज के पहले वनडे मैच की शुरुआत हो रही है, टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2 मैच में सफाया कर दिया।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव ने कमाल का खेल दिखाया, और उन्हें अपने इसी शानदार खेल का इनाम अब सेलेक्टर्स ने कुछ अंदाज में दिया है।

शर्दुल आउट, उमेश इन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए तो पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन अब उमेश यादव को शुरुआती दो वनडे मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है। शर्दुल ठाकुर चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, और अब उनकी जगह पर शुरुआती दो वनडे मैच के लिए उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने उमेश यादव को टीम में शामिल किया है, शर्दुल ठाकुर के मांसपेशियों में खिंचाव है, इसलिए वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

गेंदबाजी से दिखाया था कमाल
स्पीड स्टार उमेश यादव ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी और मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था, और उनकी गेंदबाजी का एक बार फिर से हर कोई मुरीद हो गया, खुद कप्तान कोहली ने उमेश यादव की गेंदबाजी और इस दौरान उनके फिटनेस की जमकर तारीफ की। और अब उन्हें अपने इस शानदार खेल का तोहफा भी मिल गया और वो वनडे टीम में एक बार फिर से जगह बनाने में कामयाब हो गए।

अनलकी रहे शर्दुल ठाकुर
युवा गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को टेस्ट मैच में टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शर्दुल ठाकुर अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर भी उतरे लेकिन अनलकी रहे और 10 गेंद के बाद ही मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें पूरे मैच के लिए टीम से बाहर होना पड़ा, और अब चोट इतनी गहरी निकली की वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है।