केपटाउन– जब टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, और उस इलेवन में जसप्रीत बुमराह के नाम को देखकर किसी को भी हैरानी नहीं हुई, जैसा की उम्मीद थी की जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीकी दौरे में डेब्यू करने का मौका मिलेगा बिल्कुल वैसा ही हुआ। सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया।
भारत के 290वें क्रिकेटर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते ही 23 साल के जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 290वें क्रिेकेटर बन गए।
बुमराह के पहले शिकार बने डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स जो साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का शिकार किया वो भी क्लीन बोल्ड करके। इस सिचुएशन में जब डिविलियर्स फाफ डुप्लेसिस के साथ एक खतरनाक साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे तभी युवा जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को विकेट दिलाई। और अपनी इसी काबिलियत के लिए उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिली है। बुमराह अपने सटीक यॉर्कर और अजीब गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं।
डेब्यू विकेट में किया दिग्गजों का शिकार
अब इसे जो भी कहें जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू विकेट में दिग्गजों का ही शिकार किया है ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनके आंकड़े बोल रहे हैं। सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया से डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को अपना पहला शिकार बनाया, 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू भी किया। और यहां भी उनके डेब्यू विकेट बने डेविड वॉर्नर, और अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू किया जहां उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर को अपना डेब्यू शिकार बनाया। इतना ही नहीं आईपीएल में भी इनके डेब्यू शिकार हुए थे टीम इंडिया के खतरनाक खिलाड़ी विराट कोहली।
शानदार खिलाड़ी हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया से अबतक 31 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 56 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं 32 टी-20 मैच में 40 विकेट झटके हैं, जब से टीम इंडिया में एंट्री मारी है लगातार कमाल का खेल दिखाते ही जा रहे हैं। और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहे हैं।
इनके बारे में भी जान लीजिए
जसप्रीत बुमराह से पहले साउथ अफ्रीका में 6 भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। जसप्रीत बुमराह से पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे, डोडा गणेश, वीरेंन्द्र सहवाग, दीप दासगुप्ता और जयदेव उनादकट ने टेस्ट डेब्यू किया है।