सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले में एक युवक को बंधक बनाकर बेदम पिटाई कर हत्या का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद बदमाशों ने उसे अधमरा समझकर छोड़ गए। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इधर परिजन जब मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। अब मौत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टीकमगढ़ जिले के बुढेरा पुलिस थाने क्षेत्र के लार बजरिया गांव निवासी नंदकिशोर अहिरवार उर्फ रिक्की उम्र 26 साल ने शादी करवाने के लिए दलाल कैलाश विश्वकर्मा और जगदीश को एक साल पहले 20 हजार रुपए दिए थे। मगर एक साल बीत जाने पर जब कही से रिश्ता तय नहीं हुआ तो उसने इन लोगों से अपने पैसे वापस मांगे। पैसे मांगने पर विवाद हो गया। पहले तो इन लोगों ने रिक्की की घर आकर जमकर मारपीट की और जब इनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे घर से उठाकर अपने घर ले गए। वहां बंधक बनाकर लाठियों से जमकर पीटा और अधमरा समझ छोड़ गए। मामले को लेकर परिजन पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांव के लोगों ने डायल 100 की मदद से नंदकिशोर उर्फ रिक्की को बड़ागांव सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।

Read More : MP Crime News: मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार, इधर पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के तीन आरोपी, GRP की गिरफ्त में आया 4 साल से फरार बदमाश 

वहीं मृतक की मां कमली बाई का कहना है कि यह लोग उसके बेटे को घर में पीटा और फिर यहां से अपने घर ले गये और पीट पीट कर हत्या कर डाली। रात में पुलिस यदि गांव आ जाती तो बेटे को बचा लिया जाता। एडिशनल एसपी एम एल चौरसिया ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और नंदकिशोर की हत्या कर डाली। आरोपी कैलाश विश्वकर्मा, कौसल्या विश्वकर्मा, अंकित जगदीश सहित 5 और अन्य लोगों पर 302 सहित तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया गया। कुछ आरोपी अभी फरार चल रहे, जिन्हें जल्दी पकड़ा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus