स्पोर्ट्स डेस्क- टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को यूं ही हिटमैन के नाम से नहीं जाना जाता है, वो मैदान पर जब बल्लेबाजी करते हैं तो लंबे लंबे सिक्सर लगाते हैं, इसीलिए उन्हें उनके फैंस हिटमैन के नाम से बुलाते हैं, रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान भी हैं, और अपनी टीम को फिर से आईपीएल का खिताब दिलाने के लिए मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इस बार कोरोनाकाल के चलते यूएई में होने जा रहा है, और आईपीएल की सभी फ्रेंचाईजी टीम इन दिनों यूएई में ही ट्रेनिंग कर रही हैं, आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से है आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम जहां पिछली बार की चैंपियन टीम है तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम  उपविजेता टीम है।

मुंबई इंडियंस की टीम इन दिनों ट्रेनिंग के दौरान जमकर पसीना बहा रही है, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय से कोरोना काल की वजह से मैदान से दूर रहे हैं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी लंबे वक्त बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं, इसलिए वो भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अभ्यास के दौरान ही रोहित की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता नहीं है कि रोहित लंबे समय से मैदान से बाहर रहे हैं, रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान एक ऐसा सिक्सर लगाया है, जिसमें गेंद मैदान के बाहर चली गई, रोहित शर्मा के 95 मीटर के इस सिक्सर से गेंद बाहर जाकर बस से टकरा गई, और ये वीडियो मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रोहित शर्मा का ये सिक्सर बहुत ही शानदार लग रहा है। और इसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।