रायपुर। भारतीय वुडबॉल संघ के तत्वावधान में नागपुर में 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित फेडरेशन कप में छत्तीसगढ़ के जितेंद्र पटेल ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. वुडबॉल के अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी जितेंद्र कई बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

सराईपाली के बिछिया गाँव मे निवासरत जितेंद्र पटेल पिता दिनेश पटेल वुडबॉल के अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ छतीसगढ़ वुडबॉल संघ के सचिव भी है. उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की टीम ने बहुत ही उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है. बता दें कि 2019 में हुए 24वें ताइवान ओपन वुडबॉल प्रतियोगिता में जितेंद्र ने कांस्य पदक हासिल किया था. इसके साथ जितेंद्र ने अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल किया है.

जितेंद्र पटेल की इस उपलब्धि पर भारतीय वुडबॉल संघ के सीईओ सुदीप मन्वतकर, अजय सोनटके, कोषाध्यक्ष प्रवीण मन्वतकर, छतीसगढ़ वुडबॉल संघ के अध्यक्ष डीसी पटेल, कोषाध्यक्ष अजय चौधरी और अन्य खिलाड़ियों ने बधाइयां दी है.