Woolen Clothes Washing Tips: ठंड का मौसम शुरू हो गया है और सभी के घर में शाल, जैकेट, स्वेटर और कंबल,रजाई भी सूटकेस और अलमारी से बाहर निकल गए हैं. ये सब चीजें हमारे रोज में इस्तेमाल होती है, और इन्हें जल्दी जल्दी धोना भी पड़ता है. लेकिन इन सबको धोना थोड़ा मुश्किल जो जाता है, क्योंकि ये सब बहुत मोटे होते हैं और साथ ही इसे धोने में समय भी बहुत ज़्यादा लगता है. बार-बार धोने से ऊन की बनावट ख़राब होने और इनकी सॉफ्टनेस कम होने का भी डर बना रहता गई. ऐसे में सवाल ये उठता है की अपने गर्म कपड़ो को किस तरह से साफ़ किया जाए.ताकि उसकी चमक भी ख़राब न हो और लम्बे समय तक चलें .
आज हम आपको गर्म कपड़े साफ़ करने के कुछ आसान से tips बताएँगे जिसकी मदद से आपके ये सभी कपड़े बड़ी आसानी से साफ़ हो जाएँगे.
हल्के हाथों से धोएं (Woolen Clothes Washing)
ऊनी कपड़ो को धोते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए की आप इसे हल्के हाथों से धोएँ.क्योंकि ऊन बहुत ही नाजुक होते हैं और इनके बहुत जल्दी ख़राब होने का डर रहता है.इसे बहुत जायदा रगड़ने या जोड़-जोड़ से धोने से स्वेटर की बनावट और इसकी डिजाइन ख़राब होने का डर रहता है.
अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए अपने साधारण कपड़ो में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट का प्रयोग न करें. बल्कि ऊनी कपड़ों को धोने के लिए अलग से सॉफ्ट डिटर्जेंट आते है उसका प्रयोग करें. इससे लंबे समय तक उसकी कोमलता बनी रहती है और ख़राब नहीं होते हैं.
गर्म पानी में न धोएँ (Woolen Clothes Washing)
ऊनी कपड़ो को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए.क्योंकि गर्म पानी में धोने से ऊन सिकुड़ जाता है और स्वेटर ख़राब हो जाता है.इसे धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी या फिर ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए.इससे स्वेटर का आकार और नमी दोनों बरकरार रहते हैं.
स्वेटर को हैंग करने के बजाय सुखाएं
स्वेटर को धोने के बाद उसे कभी भी सीधी धूप में न सुखाएं, इससे ऊन की क्वालिटी कम हो सकती है और स्वेटर का रंग भी फीका पड़ सकता है, स्वेटर को हमेशा एक समतल सतह पर रखें और उसे हवा में सूखने दें, इससे वह अपनी शेप में रहेगा और सिकुड़ेगा नहीं.
नम कपड़े से हल्के से प्रेस करें (Woolen Clothes Washing)
अगर आपका ऊनी स्वेटर धोने के बाद सिकुड़ गया हो, तो आप इसे हल्के से एक नम कपड़े के साथ प्रेस कर सकते हैं, यह स्वेटर को आकार में वापस लाने में मदद करेगा, ध्यान रखें कि प्रेस करते वक्त बहुत ज्यादा गर्मी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह ऊन को नुकसान पहुंचा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक