Woolen Sweater Care Tips: सर्दियां अब लगभग खत्म हो चुकी हैं और दिन में गर्मी भी बढ़ने लगी है. ऐसे में ठंड पूरी तरह जाने से पहले ऊनी स्वेटर को साल भर के लिए संभालकर रखने का समय आ गया है.

Also Read This: कहीं आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे पनीर? इन गलतियों से बिगड़ सकती है सेहत

Woolen Sweater Care Tips
Woolen Sweater Care Tips

Also Read This: सुपरफूड मानी जाती हैं बेरीज, लेकिन सही तरीके से साफ न कीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान

गर्म कपड़ों को अगले सीजन के लिए रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह धोना जरूरी होता है, ताकि वे सुरक्षित रहें और अगली सर्दी में फिर से फ्रेश लगें. ऊनी कपड़ों को धोते समय थोड़ी सावधानी जरूरी होती है, ताकि वे खराब न हों. आज हम आपको ऊनी स्वेटर धोने का सही तरीका बता रहे हैं.

हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें: ऊनी कपड़ों को कभी भी गर्म पानी में न धोएं. गर्म पानी से ऊन के रेशे सिकुड़ जाते हैं और स्वेटर छोटा हो सकता है.

Also Read This: इन सब्जियों में भूलकर भी न डालें टमाटर, स्वाद और टेक्सचर दोनों हो जाएंगे खराब

माइल्ड डिटर्जेंट या शैम्पू का उपयोग करें: तेज डिटर्जेंट ऊन को नुकसान पहुंचाते हैं. ऊनी कपड़ों के लिए बने लिक्विड डिटर्जेंट या हल्के बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें.

ज्यादा रगड़ने से बचें: स्वेटर को न ब्रश से रगड़ें और न ही मरोड़ें. हल्के हाथ से पानी में डुबोकर गंदगी निकालें.

मशीन वॉश से बचें: अगर वॉशिंग मशीन में धोना जरूरी हो, तो ‘Wool’ या ‘Gentle’ मोड का इस्तेमाल करें. स्वेटर को उल्टा करके वॉश बैग में डालें.

Also Read This: गलत पोस्चर में एक्सरसाइज करना पड़ सकता है भारी, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

निचोड़ें नहीं, हल्के से दबाएं: पानी निकालने के लिए स्वेटर को मरोड़ें नहीं. तौलिये में लपेटकर हल्के हाथ से दबाएं.

सीधे धूप में न सुखाएं: ऊनी कपड़ों को हमेशा छांव में और समतल जगह पर फैलाकर सुखाएं. टांगने से स्वेटर की शेप खराब हो सकती है.

स्टोर करने से पहले पूरी तरह सुखाएं: अगर कपड़ों में नमी रह गई तो बदबू या फंगस लग सकता है. पूरी तरह सूखने के बाद ही अलमारी में रखें.

Also Read This: कच्चे केले को डाइट में करें शामिल, मिलेंगे कई सारे फायदे …

एक्स्ट्रा टिप्स

1. ऊनी कपड़ों के साथ नीम की पत्तियां या लैवेंडर रखें. इससे कीड़े नहीं लगते.
2. लंबे समय तक रखने के लिए स्वेटर को फोल्ड करके रखें. हैंगर पर न टांगें.

Also Read This: इन आसान और घरेलू नुस्खे से अनाज को करें स्टोर, लंबे समय तक रहेगा सुरक्षित