नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई वर्क फ्रॉम होम (घर से कार्य) प्रणाली को खत्म करते हुए अपने सभी 6.14 लाख कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने के लिए कहा है. टाटा समूह की कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की. ऐसा कदम उठाने वाली टीसीएस पहले बड़ी आईटी कंपनी है.

टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि कंपनी का मानना है कि दफ्तर में साथ बैठकर काम करने से उत्पादकता बढ़ती है. इसलिए हमने सभी कर्मचारियों से दफ्तर आने को कहा है.

कंपनी में लोगों की संख्या 2025 तक 25 प्रतिशत तक घटाने के एजेंडा (25 तक 25) से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते. हालांकि, कंपनी के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि कोई यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि 25 बाय 25 एजेंडा से अब ध्यान हट जाएगा. नियुक्ति और तीन वर्षों में छंटनी के कारण सभी को कार्यालय में लाना आवश्यक हो गया है. 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने कार्यालय आना शुरू कर दिया है.