Microsoft Window Outage: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन (Microsoft Server Down) हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने के कारण पूरी दुनिया ठप पड़ गई है। भारत से लेकर US तक बैंकों में काम बंद है। एयरलाइन्स उड़ानों पर व्यापक असर पड़ रहा है। वहीं ट्रेनों के पहिए भी थम गए हैं। rowdStrike की सर्विसेस प्रभावित होने की वजह से लोगों के सिस्टम बंद हो जा रहे हैं या फिर उन्हें ब्लू स्क्रीन नजर आ रही है। भारत से लेकर ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया तक जनजीवन पर असर पड़ा है। कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।

केदारनाथ मंदिर सोना विवाद: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के दावे को बताया झूठा, दे डाली नसीहत – Kedarnath temple Gold Controversy

Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई है। कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है।

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकीः LLB का छात्र बोला- पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा, उल्टी गिनती…? – Murder threat to CM Yogi

ये दिक्कत हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद हो रही है। इस दिक्कत से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने के लिए शामिल किया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।

UK Riots: ब्रिटेन में भड़का दंगा, दंगाइयों ने गाड़ियों में लगाई आग, सड़कों पर जमकर मचाया उत्पात, आगजनी और हिंसा की देखें तस्वीरें और VIDEO

भारत में, चार एयरलाइन – इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

IAS Pooja Khedkar के बाद कई और IAS-IPS के कोटे से सिलेक्शन पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर इन आईएएस-आईपीएस का नाम हो रहा वायरल, देखें लिस्ट में कौन-कौन

क्यों हो रही है ये दिक्कत?

माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, इस दिक्कत की शुरुआती वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किया गया एक बदलाव है। इसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है। कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत की वजह से Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने इस दिक्कत को माना है। CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है और किए गए बदलाव को पहले की तरह कर दिया है।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H