शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप ट्रेन से जाने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इसके कारण भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2-2 दिन बंद रहेगी। सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशन के मार्ग पर 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक डबल लाइन जोड़ने का काम होगा। इसके कारण इंडियन रेलवे ने गाड़ी संख्या 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 व 16 अप्रैल और गाड़ी संख्या 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 व 19 अप्रैल को रद्द कर दिया है। वहीं भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट भी बदलाव किया है।
इसे भी पढ़ेः रात के अंधेरे में चुपके से घर में घुसा तेंदुआ, पांच बकरियों को मारने के बाद फिर….?
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
गाड़ी नंबर 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 और 16 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
गाड़ी नंबर 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 और 19 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
इसे भी पढ़ेः टॉप सीक्रेट – By भम्मरकर
इन ट्रेनों के मार्ग किये गए परिवर्तित
गाड़ी नंबर 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशन होकर छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी नंबर 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी नंबर 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशन होकर छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी नंबर 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी नंबर 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इसे भी पढ़ेः Corona Vaccine Booster Dose: आज से 18+ वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, जानें इसकी कीमत और बुक कराने के तरीके
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें