दिल्ली। इन दिनों हरकोई कोरोना वायरस के खिलाफ अपने अपने तरीके से लड़ाई लड़ने में जुटा है। अब इस मुहिम में भाजपा की दिग्गज नेता और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी उतर आईं हैं।
लॉकडाउन के दौरान बाकी लोगों की तरह वह भी नियमों के मुताबिक घर पर हैं लेकिन घर में बैठे-बैठे वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं। केंद्रीय मंत्री रही स्मृति ईरानी सुई धागा लेकर खुद लोगों के लिए मास्क बना रही हैंं और वह बकायदा लोगों को इन्हें बनाने की ट्रेनिंग भी दे रही हैं। उनके इस काम को लोग काफी सराह रहे हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से घर के बने फेस मास्क बनाने और पहनने के लिया अपील की थी। उनकी इस अपील के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी पीएम की अपील को गंभीरता से लिया। उन्होंने पीएम की बात मानते हुए घर पर ही फेस मास्क बनाना शुरू किया। इतना ही नहीं स्मृति लोगों को बकायदा ट्यूटोरियल के जरिये फेस मास्क बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं।