पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सभी जिलों उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि तीन माह के करीब आचार संहिता के कारण कार्य रुके हुए थे। अब उन कामों को फिर से शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद विकास के सब कार्य रुके हुए थे। तीन माह से अधिक समय से काम रुके हुए थे। इसी को लेकर सभी डिप्टी कमीश्नर को बुलाया गया। इसमें लंबित काम, चाहे रोजगार हो, गेहूं की घर-घर डिलिवरी हो या फिर शहीद परिवारों के सम्मान की बात हो। ये सब फिर से शुरू किए जाएंगे।

इसको लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सभी काम अच्छे से पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव में पंजाब के गांवों-गलियों में लोगों से मिलने का मौका मिला। इस दौरान लोगों के छोटे-छोटे सुझाव व शिकायतें मिली। जिनपर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हमारा वादा है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों में कार्यों को लेकर दुखी नहीं होने दिया जाएगा।