मुंबई। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मुंबई लोकल ट्रेन बंद करने का असर सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए आयकर से जुड़ी कार्रवाई के लिए तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग सीबीडीटी के चेयरमैन से की गई है.

मुंबई के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सतीश कुमार गुप्ता की ओर से सीबीडीटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में मुंबई लोकल बंद होने की वजह से कार्यालय का कामकाज 90 प्रतिशत प्रभावित होने और डीटीएस बिल्डिंग को म्युनिसिपल कार्पोशन के अस्पताल में तब्दील किए जाने का हवाला दिया गया है. इसकी वजह से 31 मार्च तक की जाने वाली कार्रवाई के प्रभावित होने की बात कहते हुए सेक्शन 143(1) के तहत की जाने वाली रिटर्न की प्रक्रिया, टाइम बाउंट पेनाल्टी, सेक्शन 139 के तहत रिटर्न की लेट फायलिंग, 148 के तहत खोले जाने वाले एसेसमेंट, 263 और 264 के तहत रिविजन ऑफ एसेसमेंट, 143(3) और 142(2ए) के तहत समयबद्ध एसेसमेंट और इसके साथ 31 मार्च 2020 तक पूरी की जाने वाली कवायद की समय सीमा में बढ़ोतरी की मांग की गई है.