रायपुर। राज्य में 90 प्रतिशत एमएसएमई सेक्टर में कार्य प्रारम्भ होने एवं औसतन 60 प्रतिशत उत्पादन प्रारम्भ होने पर औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है.

बिलासपुर के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार शाम उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की. प्रतिनिधिमण्डल में बिलासपुर के जिला उद्योग संघ तथा द फेडेरेशन ऑफ राइस मिलर्स के पदाधिकारी शामिल थे.

मुलाकात के दौरान उद्यमियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए राज्य में कोरोना के नियंत्रण और बचाव के लिए सरकार द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की. प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के उद्योगों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

सीएम बघेल ने समस्याओं के निराकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन उद्यमियों को दिया. इस अवसर पर रामावतार अग्रवाल, हरीश केडिया, अरविंद गर्ग, अभिषेक सुल्तानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.