नोएडा. सीवर टैंक की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. सीवर टैंक में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक प्राइवेट सफाई कर्मचारी थे. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत पर दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बिना सेफ्टी उपकरण के काम कराया जा रहा था. नोएडा के सेक्टर 115 में ये हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस के संपर्क में आने पर कर्मचारी बेहोश होकर टैंक में गिर गए. इधर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पुष्पेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. कर्मचारी जिस पंपिंग स्टेशन में काम कर रहे थे वो नोएडा प्राधिकरण का है. जल विभाग ने इसका काम ठेकेदार को सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग के ऊपर दबाव! अखिलेश यादव ने कहा- EC ये न समझें कि वो अकेले है, जब…
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के मऊआखेड़ा निवासी बृजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार को उनके भाई खुशाल (24) और ताऊ का बेटा विकास (26) ठेकेदार अजीत और पुष्पेंद्र के कहने पर सेक्टर-115 में सीवर लाइन सफाई के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद अमित नाम के व्यक्ति का फोन आया कि खुशाल और विकास की सीवर में डूबने से मौत हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें