नई दिल्ली। संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. तमाम राजनीतिक बयानबाजियों के बीच खबर है कि विशेष सत्र पुराने भवन में शुरू होगा, और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इस तरह से गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा.

संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों में बीच मची ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस की ओर से स्पष्ट किया है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दल संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे. कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हमारे लिए लोगों के मुद्दों को उठाने का एक अवसर है. यह भी निर्णय लिया गया (भारत गठबंधन के नेताओं की बैठक में) कि सोनिया गांधी पीएम मोदी को एक पत्र लिखेंगी, जिसमें उन्हें भारत गठबंधन की बैठक में हुई चर्चाओं से अवगत कराया जाएगा.