कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री के अंदर बने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में लगे मजदूर की 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि प्रजापति के रूप में हुई है।
हादसे के बाद भाग निकले दूसरे मजदूर
घटना के बाद ठेकेदार और दूसरे मजदूर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों में ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस मजदूर के शव को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र की एजेंसी ने लिया है ठेका
इस काम के लिए महाराष्ट्र की एजेंसी उदय ने ठेका लिया है। लेकिन एजेंसी ने यहां काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा संसाधन नहीं दिए थे। यही वजह है कि काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि यहां बिना सुरक्षा संसाधनों के जान जोखिम में डालकर मजदूरों से काम कराया जा रहा है, जिसके चलते रवि की मौत हुई है। पुलिस ने रवि के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


