संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. लोरमी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता जवाहर साहू ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कवर्धा जिला के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी का पद छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के बाद बुधवार को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
2008 में थे भाजपा के प्रत्याशी
लोरमी तहसील साहू समाज के संरक्षक जवाहर साहू वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी थे, जिन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में धर्मजीत सिंह ने 4 हजार से ऊपर वोट से हराया था. जानकार जवाहर के कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने के बाद से भाजपा को एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में बड़ा झटका बता रहे हैं. उनके साथ बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
साहू समाज की चुनाव में अहम भूमिका
गौरतलब हो कि लोरमी विधानसभा में 32 हजार से ऊपर साहू समाज के मतदाता हैं, जो चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. समाज के संरक्षक और भाजपा के बड़े कार्यकर्ता के कांग्रेस में जाने के बाद अब लोरमी विधानसभा देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता किस पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर भरोसा दिखाती है.
चुनाव लड़ने के लिए तैयार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश करने वाले जवाहर साहू ने चर्चा में कहा मैं संघर्षशील व्यक्ति हूँ, मैं बूथ लेबल पर काम करते आ रहा हूँ. और जो लगातार क्षेत्र में मेहनत किए हैं, वे निश्चित रूप से टिकट के हकदार होते हैं. यदि पार्टी मेरे ऊपर भरोसा करती है तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूँ.