न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड कोयला खदान में श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामनगर पुलिस ने एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडाड कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित अन्य दो के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। क्रेन से पाइप उतारते समय लापरवाही की वजह से हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई है। 

जल्द होगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा: दिल्ली में JP नड्डा से मिले CM मोहन यादव, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दरअसल एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड कोयला खदान में 6 अगस्त को मृतक बाल करण सीनियर फोरमैन के रूप में कार्यरत था। जिसकी ड्यूटी क्रेन मशीन से ट्रक में पाइप उतारने के लिए लगाई गई थी। उनके साथ ड्यूटी में राजेश शर्मा फोरमैन, शिवकुमार टेंडलमैन तथा प्रीतम दास चौधरी क्रेन ऑपरेटर ड्यूटी पर थे। पाइप उतारने के दौरान अचानक पाइप फिसल कर बालकरण के ऊपर जा गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

MP में किसानों और वेयर हाउस एसोसिएशन ने सड़क पर किया प्रदर्शन, कहा- ब्लैक लिस्ट वेयर हाउस से ही खरीदा जाए धान

रामनगर पुलिस ने विवेचना के दौरान खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय धनबाद से विभागीय जांच की रिपोर्ट मांगी। जांच में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आमाडाड कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी, उप यंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी एस बाबू शंकर, फोरमैन राजेश शर्मा एवं क्रेन ऑपरेटर प्रीतम दास चौधरी के द्वारा मैनेजमेंट में लापरवाही करना पाया गया। जिसके बाद सभी के खिलाफ धारा 304 ए ,34 के तहत अपराध दर्ज कर किया गया। रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus