कानपुर. बिठूर की चकरतनपुर नई बस्ती में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक किशोर है.

जानकारी के अनुसार काकादेव निवासी प्रदीप मिश्रा का चकरतनपुर नई बस्ती में मकान का निर्माण हो रहा था. पांच महीने से काम बंद है. वहां बनाए गए सेप्टिक टैंक में अभी भी शटरिंग लगी थी. शटरिंग रघुनाथपुर गांव निवासी मातादीन की है. मातादीन ने अपने दोनों बेटों मोहित गौतम (25) व नंदू गौतम (18) पड़ोस में रहने वाले साहिल (16) को शटरिंग खोलने के लिए रविवार को भेजा था.

इसे भी पढ़ें – Crime News : महिला की गला रेतकर हत्या, खेत पर मिला शव

दोपहर बाद तीनों शटरिंग खोलने पहुंचे. इनमें से कोई एक सबसे पहले टैंक में उतरा. उसका दम घुटता देख बचाने के लिए एक के बाद एक दोनों भी उसमें घुस गए. पुलिस, दमकल और इलाकाई लोगों ने मिलकर तीनों को बाहर निकालकर हैलट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.