राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 3 केंद्रीय मंत्री 7 सांसदों समेत 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं Lalluram.com ने MP में कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने का दावा किया था। सूची की अटकलों के बीच प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। दूसरी सूची में 35 से 40 नाम होने का भी दावा किया था। दूसरी लिस्ट में दिग्गज और सांसदों को मैदान में उतारने दावा किया था। लिस्ट जारी होने के बाद इस दावे पर मुहर लग गई है।
वहीं इधर दूसरी सूची जारी होने के बाद बची सीट के दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई है। बीजेपी अपने इस फार्मूले पर चल रही है कि इस बार सिर्फ मजबूत और जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा। इससे पहले पहली लिस्ट में भी कई नाम ऐसे आए थे जिसका किसी ने भी अंदाजा नही लगाया होगा। फिलहाल दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बाकि बचे प्रत्याशियों की दिल की धड़कने जरूर बढ़ गई है।
लल्लूराम की नजर से कार्यकर्ता महाकुंभ: भोपाल में चौंका गए पीएम मोदी और गजब के रंग…
दोनों लिस्ट मिलाकर भाजपा यहां 78 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सबसे दिलचस्प तो यह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर , कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे..ये नाम बताते हैं कि भाजपा MP में कुछ बड़ा प्लान कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक