रुद्रप्रयाग. केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा को 15 दिन से उपर बीत गए हैं. जिसके बाद से बचाव और राहत कार्य लगातार चल रहा है. पैदल मार्ग के मरम्मत का काम भी शुरु हो चुका है. इस बीच शुक्रवार को केदारनाथ मार्ग के लिंनचोली में मलबे में दबे तीन शव मिले हैं. मलबा हटाते समय मजदूरों ने शव को देखा. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला.
शवों को पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है. अब पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. बता दें कि बीते 8 अगस्त से क्षतिग्रस्त केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को खोलने का काम चल रहा है. सड़कों की स्थिति में सुधार किया जा रहा है. जहां-जहां से सड़के क्षतिग्रस्त हुई है, वहां मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम से छोटी लिनचोली तक क्षतिग्रस्त पैदल यात्रा मार्ग को आवाजाही के लिए चालू भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप: फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले यात्री ने इमरजेंसी गेट का खींचा लीवर, बताई ये वजह
15 हजार लोगों का किया गया बचाव
बता दें कि बीते 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई त्रासदी के बाद जहां 15 हजार के करीब तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को बचाया गया. वहीं अभी भी कई लोगों के शव यात्रा मार्ग पर मिल रहे हैं. इसके साथ ही पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का काम भी जोरों पर चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक