कोरबा जिले में शनिवार को श्रमिक संगवारी चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद और जिला प्रभारी सदस्य नवीन सिंह समेत मंडल के आयुक्त एस.एल. जांगड़े शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शफी अहमद और उपस्थित सदस्यगण, कर्मचारियों ने कोरबा जिले कि आस्था केंद्र मां सर्व मंगला के दर्शन कर छत्तीसगढ़ के विकास समृद्धि शांति और श्रमिकों के उत्थान की प्रार्थना कर बालको सेक्टर 6 के मंगल भवन में आयोजित श्रमिक संगवारी चौपाल में श्रमिकों के बीच पहुंचकर संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जानकारी दी.

श्रमिको के विभिन्न अधिकार की जानकारी देते हुए ये बात भी कही की कोई भी योजना तब ही सफल है जब उसकी पूरी जानकारी हीतग्राही को हो और ये जागरूकता कार्यक्रम इसका एक छोटा प्रयास है. मंच पर आशिन जिला प्रभारी और सदस्य नवीन सिंह ने कार्यक्रम के संयोजन से उमड़ी श्रमिकों की संख्या देख इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी. जिसके बाद श्रमिकों के बीच माइक भेजकर उनकी समस्या जानने और इसके त्वरित निराकरण के लिए प्रयास किया गया. जिसमें मौखिक रूप से नयूनतम वेतन का शिकायत प्राप्त हुआ. जिसे मंच पर उपस्थिति श्रम अधिकारियो को उपरोक्त के लिए कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिए और श्रमिकों को अन्य किसी भी प्रकार समस्या के लिए लिखित में या मंडल के हेल्प लाइन पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करने की बात कही.

उक्त श्रमिक चर्चा के बाद श्रम कल्याण मंडल के द्वारा संचालित नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया साथ ही श्रमिकों के हीत में जिन संस्थानों द्वारा लगातार अभिदाय जमा किया जा रहा उन्हें प्रोत्साहन के लिए सम्मान पत्र और चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. सभा समाप्ति के बाद शफी अहमद के साथ मंडल के ज़िला प्रभारी सदस्य नवीन सिंह और श्रम कल्याण मंडल के आयुक्त व जिला श्रम अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ के मजदूरों-किसानों का विशेष पौष्टिक भोजन बोरेबासी को श्रमिकों के साथ ही सेवन किया,मज़दूरों के साथ बोरे बासी का सेवन करना श्रमिक सभा का सबसे चर्चित हिस्सा बन गया था.

बता दें कि 1 मई 2022 मजदूर दिवस के दिन ही छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के विशेष भोजन बोरेबासी को पूरे भारत देश में चर्चा का विषय बना दिया था. जिसे शफी अहमद ने श्रमिक सभा के हर आयोजन में वीआईपी भोजन की जगह श्रमिकों के साथ बोरेबासी भोजन को विशेष स्थान प्रदान किया है. जिससे श्रमिकों के इस भोजन के पौष्टिकता का प्रचार हो और हर वर्ग के लोगसहजता से इसे ग्रहण करे. श्रम कल्याण मंडल की नियमो-योजनाओ व श्रमिक समस्याओं के निदान व उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कोरबा के पत्रकारो व नियोजकों से चर्चा की गई और सरकार की गरीब-मजदूर-किसान व उद्योगों के प्रति सरल व सीधी सोच को रखते हुए श्रमिकों के उत्थान में श्रम कल्याण मंडल द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और आगामी प्रयासों को को जमीन तक पहुंचाने के लिए सहयोग प्रदान के लिए आग्रह करते हुए पत्रकारों व नियोजकों द्वारा प्राप्त ईएसआइसी हॉस्पिटल के बंद से होने वाली समस्या को विभागीय मंत्री से मिलकर जल्द जल्द शुरू कराने के प्रयास के साथ उद्योगों के न्यूनतम वेतन के पालन नहीं होने की शिकायत का कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.