कुशीनगर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी कार्यक्रम के लिए कुशीनगर के रामकोला आए थे. वहीं एअरपोर्ट पर उतरने के बाद बाई रोड रामकोला पहुंचे. वहीं इस भीषण गर्मी में कार्यकर्ता रोड पर जगह-जगह स्वागत के लिए खड़े थे ताकि अपने नेता को स्वागत कर माला पहना सके, लेकिन रक्षा मंत्री का काफिला कहीं नहीं रुका कार्यकर्ता मायूस हो गए.

वहीं जनसभा स्थल पर पहुंच रक्षा मंत्री ने कहा कि चोट लगने के बाद भी मैंने सोचा कि भाजपा जबतक 400 पार नहीं हो जाता तब तक आराम नहीं करूंगा मैं देख रहा हूं कि गर्मी बहुत है. लोग भी परेशान बहुत है. मैं और मेरी पार्टी चाहती है कि वन नेशन वन इलेक्शन हो और सरकार बनने के बाद यही होगा मै पहले देखता था कि पहले यदि कोई बोलता था तो कोई ध्यान से नहीं सुनता था, लेकिन अब बोलने पर सब कोई ध्यान से सुनता था. अपना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सांसद कहते है कि भारत विश्व शक्ति बन रहा है और पाकिस्तान बर्बादी से बच नहीं पा रहा है. यहां के कांग्रेस के लोग पाकिस्तान पक्ष में बोलने से बच भी नहीं पाते है. धन दौलत के मामले में भारत अगले 2 से 3 साल बाद तीसरे स्थान पर आ जायेगा 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा. अब देश में कश्मीर में केवल 2 से 3 बार कभी हमला हो जाता है नहीं तो कही भी हमले की हिमाकत नहीं करता है. कोई देश 800 सौ मीटर दूर तक मारने का मिसाइल अपने पास है आपही कुछ दिन बाद कहेंगे सपा समाप्तवादि पार्टी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Heat Wave को लेकर एक्शन में CM योगी: अधिकारियों के दिए कई निर्देश, कहा- ‘गांव हो या शहर न कटे बिजली’

राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल बाद यदि आप अपने बेटे से पूछेंगे कि कांग्रेस को जानते है तो कहेगा कौन कांग्रेस. भाजपा सिर झुकाकर राजनीति नहीं करती है भाजपा जनता की आंखों में आंखे डालकर बोलती है व राजनीति करती है. 370 हटाने का वादा किया था और हटा भी दिया राम मंदिर बनाने का वादा किए थे और 22 जनवरी को बना दिया आप तीन तलाक के बारे में जानते है जो माताओं और बहनों के साथ बर्बरता होता था, लेकिन अब उन्हें हमने सम्मान दे दिया बदमाशों को गर्मी के दिन में भी शिमला जैसी ठंडी का एहसास कराने का काम योगी ने कर दिया. आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देते है. हम नियम सांगत आरक्षण देते है. राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया कि मेरे परिवार ही कई लोगों ने प्रधानमंत्री बनकर सिस्टम को नजदीक से देखे हैं. उस समय जो सिस्टम था वो पिछड़ा व गरीब विरोधी था. ये राहुल गांधी खुद स्वीकार करते हैं. मैं यही कहने आया हूं कि देश का कल्याण कोई भी नहीं का सकता सिर्फ भाजपा ही कर सकता है, सपा के साईकिल का चेन 2014 में उतरा था जो अबतक नहीं चढ़ा बसपा तो बेचारी को छोड़िए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक