Road Accident. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल पर हादसा हो गया. खड़े कैंटर में ट्रक ने टक्कर मारी. चार मजदूरों की मौत हो गई. हादसे मे 25 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी हरियाणा के सोनीपत से ईद मनाने हरदोई व शाहजहांपुर आ रहे थे. रास्ते में बाथरूम करने के लिए रुके थे.

नोएडा से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. एक कैंटर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. 9 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान इरशाद (उम्र 20), नजमुन (उम्र 60), शबीना (उम्र 21) और माया देवी (उम्र 40) के रूप में हुई है. सभी हरदोई के मझला कुमरूआ गांव के निवासी थे. सभी सोनीपत के गन्नौर स्थित ईंट भट्ठे से ईद की वजह से अपने गांव जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यह हादसा गाजियाबाद के पास मुरादनगर शहर के रेवड़ी रेवड़ा गांव में हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. राहगीरों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया. इसमें 35 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक