बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगात देते हुए सप्ताह में 5 दिन कार्य करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय का भी दिशा निर्देश जारी कर दिया था. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में कमिश्नर संजय कुमार अलंग ने बुधवार सुबह अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां 2 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिन्हें तुरंत नोटिस जारी किया गया.
बता दें कि कमिश्नर संजय कुमार अलंग बुधवार को 10 बजे सुबह औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद दोनों कर्मचारी रीडर सी.के.तिवारी और सहायक वर्ग तीन संगीता चौहान को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
वहीं कमिश्नर अलंग ने अपने कार्यालय के उपायुक्तों को सभी संभाग स्तरीय कार्यालयों का इस सिलसिले में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर अलंग ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को भी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर राज्य शासन के आदेश का पालन सुनिश्चत करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को देखकर कांग्रेस के बुढ़ापे में जवानी आ गई