आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में मंगलवार को 46वीं कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें बस्तर जिले में 3 कॉलेजों के नाम बदले जाने पर चर्चा की गई. कॉलेजों का नाम आदिसवासी जाननायकों के नाम से रखे जाने पर चर्चा की गई.

इनके नाम पर चर्चा

  • बकावंड कॉलेज का नाम वीर योद्धा जकरक़न भतरा.
  • तोकापाल कॉलेज का नाम शहीद हरचंद नाईक.
  • कुआकोंडा कॉलेज का नाम कवासी रोडा पेद्दा के नाम पर कॉलेज का नाम रखा जा सकता है.

बता दें इसको लेकर आदिवासी समाज द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिस पर आज चर्चा की गई है.