रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जिसे भारत के केंद्रीय कैबिनेट ने 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दे दी थी, इसे शिक्षा प्रणाली की एक नई रूपरेखा के तौर पर देखा जा रहा है.

संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए डॉ ए.एम. रवाणी, निदेशक एनआईटी रायपुर के निर्देशन में एक प्रारूप तैयार किया गया. जिस पर विचार विमर्श करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. पिछले 6 महीनों के दौरान संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर आधारित 6 सत्रों का आयोजन किया गया था. उसके बाद इस प्रारूप को तैयार किया गया.

इसे भी पढ़ें : अगले 20-25 सालों में खत्म हो जाएंगी कोल खदान ! iFOREST ने सरकार के सामने पेश की रिपोर्ट

तीन चरणों में बटी है योजना

इस प्रारूप के मुताबिक, इस योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया. जिसमें अल्पकालिक, मध्य-अवधि और दीर्घकालिक योजना प्रारूप शामिल हैं. डॉ. शिरीष वर्मा, डीन अकादमिक, डॉ. एनके नागवानी, एसोसियेट डीन अकादमिक और डॉ. एस भौमिक, एसोसियेट डीन अकादमिक इस रणनीतिक योजना की तैयारी के महत्वपूर्ण बिंदु रहे. सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्षों और संस्थान के प्रोफेसरों ने इस कार्यशाला में सक्रियता से भाग लिया. कार्यशाला का संचालन डॉ. शिरीष वर्मा डीन अकादमिक द्वारा किया गया.

टास्क फोर्स बनाने पर जोर

समापन सत्र में डॉ. एएम रवाणी ने पूरी टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने पर जोर दिया.