रायपुर | पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के जनरल सर्जरी विभाग में लेजर इन बिनाइन प्रोक्टोलॉजी (गुदा संबंधी सौम्य रोगों में लेजर तकनीक) विषय पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला न केवल आधुनिक चिकित्सा तकनीक के व्यावहारिक प्रदर्शन का माध्यम बनी, बल्कि मरीजों को कम दर्द और तेज़ रिकवरी के जरिए राहत पहुंचाने में सफल रही.


रोगियों के लिए वरदान बनी लेजर तकनीक
इस वर्कशॉप के दौरान बवासीर (Piles), भगंदर (Fistula), गुदा विदर (Fissure) जैसे गुदा रोगों का लेजर तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया. वरिष्ठ सर्जन डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह तकनीक पारंपरिक पद्धति की तुलना में कम पीड़ादायक, कम रक्तस्राव वाली और शीघ्र स्वस्थ होने वाली है, जिससे मरीज जल्दी अपने सामान्य जीवन में लौट सकते हैं.

वरिष्ठ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मंजू सिंह, विभागाध्यक्ष, जनरल सर्जरी विभाग ने की. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संतोष सोनकर ने इस आयोजन को संस्थान के लिए “मील का पत्थर” बताया. इस अवसर पर डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र नरसिंह, डॉ. एस.एल. निराला, डॉ. राजेन्द्र रात्रे, डॉ. सरिता दास, सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहे.

डॉक्टरों और छात्रों को मिला ज्ञानवर्धक अनुभव
यह कार्यशाला न केवल चिकित्सकों के लिए तकनीकी सीख का मंच बनी, बल्कि चिकित्सा छात्रों और प्रशिक्षुओं के लिए भी प्रेरणादायक अनुभव रही. युवा डॉक्टरों में आधुनिक तकनीक को सीखने की जिज्ञासा और सेवा भाव का उत्साह साफ तौर पर नजर आया.

भविष्य में भी जारी रहेंगे ऐसे आयोजन
जनरल सर्जरी विभाग ने इस आयोजन को एक नई शुरुआत मानते हुए यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रखी जाएगी, जिससे चिकित्सा सेवा को और अधिक सुलभ, प्रभावी और उन्नत बनाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें