रायपुर। विश्व एड्स दिवस पर में अमानत फाउंडेशन युवा समाज सेवी संस्था ने 2 दिसम्बर को मरीन ड्राइव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में नृत्य, पहेलियों, गीतों, छत्तीसगढ़ी रैपिंग आदि माध्यमों से रायपुरवासियों को एड्स से बचाव, उपचार, सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया, जिसमें अलग-अलग उपहार के रूप में ढेरों कूपन व पुरस्कार भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एड्स से जुड़ी बातों से अवगत कराना था.
अमानत फाऊंडेशन संस्था समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है, जिसमें मनोरंजन के साथ जानकारी भी मिलती है, संस्था प्रमुख आस्था अमानत व शेख आसिफ़ ने बताया कि उनका मुख्य काम ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देना व बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है. संस्था डोनेशन कैम्प भी लगाती रहती है, और वेस्ट प्लास्टिक, ग्लास बॉटल व अन्य सामान से कुछ अच्छा बनना भी इनका काम है.