World Athletics Championship: टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में इस बार भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पदक की दौड़ से जल्दी बाहर हो गए, जबकि भारत के युवा थ्रोअर सचिन यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। हालांकि वे कांस्य पदक से मात्र 40 सेंटीमीटर दूर रह गए।

सचिन यादव का करियर बेस्ट लेकिन किस्मत ने दिया धोखा

बता दें कि भारत के सचिन यादव ने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर का शानदार थ्रो किया। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन था और शुरुआती दौर में उन्हें मजबूत स्थिति में ले आया। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर का थ्रो कर कांस्य अपने नाम किया और सचिन चौथे नंबर पर रह गए।

सचिन के बाकी थ्रो में उन्होंने दूसरा प्रयास फाउल किया, तीसरे में 85.71 मीटर, चौथे में 84.90 मीटर, पांचवें में 85.96 मीटर और अंतिम में 80.95 मीटर की दूरी तय की। इस निरंतरता ने उन्हें टॉप-4 में तो बनाए रखा, लेकिन पदक से महरूम कर दिया।

नीरज चोपड़ा की हार और संघर्ष

डिफेंडिंग चैंपियन और भारत की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा इस बार लय में नहीं दिखे। उन्होंने कुल पांच प्रयास किए, जिनमें केवल दो ही अच्छे रहे। पहला थ्रो 83.65 मीटर का था, दूसरा सबसे अच्छा 84.03 मीटर का रहा, जबकि तीसरा और पांचवां प्रयास फाउल हो गया। चौथे प्रयास में उन्होंने 82.86 मीटर फेंका। इस तरह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84.03 मीटर ही रहा, जो उन्हें केवल आठवें स्थान तक ले गया।

पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी निराशाजनक खेल

पाकिस्तान के स्टार थ्रोअर और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने चार प्रयास किए, जिनमें पहला थ्रो 82.75 मीटर का था। दूसरा प्रयास फाउल रहा, तीसरे में 82.73 मीटर और चौथा भी फाउल रहा। नतीजा यह हुआ कि नदीम 10वें स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए।

त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने जीता गोल्ड

त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। इस एथलीट ने अपने चौथे प्रयास में 88.16 मीटर की दूरी का भाला फेंका था। इस थ्रो ने वाल्कॉट को गोल्ड मेडल जिता दिया।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता सिल्वर

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) रहे। पीटर्स ने दूसरे प्रयास में 87.38 मीटर की दूरी का भाला फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया।

अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने जीता ब्रॉन्ज

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के कर्टिस थॉम्पसन (Curtis Thompson) इस चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर रहे। इस एथलीट ने पहले ही राउंड में 86.67 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का यह फाइनल एशिया के जेवलिन प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रहा। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम दोनों ही खिताब की रेस में पीछे रह गए। हालांकि, भारत के लिए सचिन यादव की चौथी पोजीशन और करियर बेस्ट थ्रो भविष्य की बड़ी उम्मीदें जगाती है। उनकी निरंतरता और शुरुआती दमदार प्रदर्शन यह दर्शाता है कि आने वाले वर्षों में वे भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेडल दिला सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H