World Billiards Championship 2023: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने IBSF की (World Billiards Championships) विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में इतिहास रच दिया. पंकज आडवाणी ने फाइनल में 2018 के विश्व चैंपियन और हमवतन सौरव कोठारी को 1000–416 हराते हुए 26वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि इससे पहले पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड बिलियर्ड्स और स्न्कूर के 26 बार के चैंपियन पंकज ने सेमीफाइनल में रूपेश शाह को मात दी थी. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी. पंकज ने रूपेश को 900-273 से हराया था. वहीं सौरव कोठारी की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को हराया था. कोठारी ने इस मुकाबले में 900-756 की रोमांचक जीत हासिल की थी.

आडवाणी ने जीत के बाद कहा

“मैं पहले भी जीत चुका हूं इसलिए मुझे इस अहसास के बारे में पता है लेकिन वर्ष दर वर्ष कई बार इसे जीतना कौशल, शरीर और दिमाग पर की गई घंटों की कड़ी मेहनत को सही साबित करता है. मेरे लिए निरंतरता सफलता की कुंजी है और देश के लिए विश्व खिताब जीतने को लेकर मैं सबसे अधिक प्रेरित होता हूं”.

Read more- फिर जमेगा रंग: वनडे के बाद टी-20 का तड़का, इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का किया ऐलान, रायपुर में ये खिलाड़ी करेंगे चौके-छक्के की बारिश

पंकज आडवाणी का करियर

पंकज आडवाणी का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पंकज ने इंग्लैंड में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. उन्होंने 2005 में आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था. पंकज लॉन्ग फॉर्मेट में नौ बार और पॉइंट फॉर्मेट में आठ बार चैंपियन रहे हैं. वे ग्रांड डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा वे भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. पंकज को एशियन गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल मिला था. उन्होंने सिंगल्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले 2006 एशियन गेम्स में भी गोल्ड जीत चुके हैं. इसका आयोजन दोहा में हुआ था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus