World Blood Donor Day 2022: Blood ग्रुप A, B, O, AB पॉजिटिव नेगेटिव..इन सभी ब्लड ग्रुप का नाम तो आपने सुना ही होगा….पर क्या आप जानते है एक बेहद ही रेयर ब्लड ग्रुप Golden Blood ग्रुप भी है. गोल्डन ब्लड ग्रुप का नाम है, Rh Null Blood Group (आरएच नल). यह ब्लड ग्रुप सिर्फ उस इंसान के शरीर में मिलता है जिसका Rh फैक्टर null (Rh-null) होता है. खास बात इस ग्रुप वाले खून को दूसरे किसी भी ग्रुप के साथ मैच किया जा सकता है.

क्या होता है Rh Factor

Rh Null यानी गोल्डन ब्लड ग्रुप में रेड ब्लड सेल्स (RBC) पर कोई आरएच एंटीजन (प्रोटीन) नहीं मिलता है. अगर यह प्रोटीन आरबीसी में मौजूद है तो ब्लड Rh+ Positive कहलाता है, हालांकि इस ब्लड ग्रुप के लोगों में Rh फैक्टर Null होता है.

इसे भी देखे – कभी Revlon Lipstick खरीदना पसंद किया करती थी लड़कियां….अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंची कंपनी, जाने वजह

जानिए क्यों कहा जाता है Golden Blood

विश्वभर में यह सबसे महंगा और दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. अमेरिका, कोलंबिया, ब्राजील और जापान में इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं. दुनिया में इस ब्लड ग्रुप के महज 9 ही लोग हैं जो ब्लड डोनेट करते हैं, इसलिए इस ब्लड ग्रुप को ‘गोल्डन ब्लड’ कहा जाता है. एक खास बात ये भी है कि इस ग्रुप का खून किसी को भी चढ़ाया जा सकता है, लेकिन अगर किसी परिस्थिति में इस ग्रुप वाले लोगों को खून की जरूरत पड़ती है तो परेशानी होती है. 

डोनर मिलना मुश्किल

बताया जाता है कि विश्व में यह ब्लड ग्रुप सिर्फ 43 लोगों में पाया गया है, वहीं महज 9 लोग एक्टिव डोनर्स हैं. यही कारण है कि इस ग्रुप का डोनर मिलना मुश्किल है. इस ब्लड ग्रुप को इंटरनेशनल लेवल पर ट्रांसपोर्ट करना भी मुश्किल है. इस वजह से एक्टिव डोनर्स से मिलने वाले ब्लड को जमा करके रखा जाता है.