स्पोर्ट्स डेस्क- भारत के युवा बॉक्सर अमित पंघल ने कमाल कर दिया है, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर अमित पंघल ने इतिहास बना दिया है,  अमित पंघल  ने 52 क्रिग्रा वर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रचा है, इसके साथ ही इस चैंपियशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं, इससे पहले ऐसा कोई भी भारतीय मुक्केबाज नहीं कर सका है.

सेमीफाइनल में की शानदार जीत

अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के मुक्केबाज साकेन बिबिसोनोव को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की है. सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने 3-2 से जीत हासिल की है.

शनिवार को होगा फाइनल मैच

अब भारतीय बॉक्सर अमित पंघल का फाइनल मैच रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता शाखोबिदीन जोइरोव से होगा, ये मैच शनिवार को खेला जाएगा, जिस पर हर भारतीय की नजर होगी, क्योंकि अगर अमित पंघल इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. लेकिन  खेल का नजारा पेश करना होगा.

यहां दिखा चुके हैं कमाल

भारतीय बॉक्सर अमित पंघल इससे पहले एशियाई खेलों में अपना दम दिखा चुके हैं, अमित पंघल ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.

इतिहास बनाने के बाद बोले पंघल

बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने वाले अमित पंघल ने कहा है कि वो अपने देश के लिए गोल्ड जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देंगे. अमित पंघल ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपने देश के लिए गोल्ड जीत सकूं.