World Champion Returns Team India: जी हां… 17 साल बाद T-20 World Cup ट्रॉफी लेकर हमारे वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया भारत लौट आई है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तीन दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच IGI Delhi Airport पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल (ITC Maurya Hotel) के लिए निकली। बस में बैठने से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हवा में लहराई। उन्हें ट्रॉफी के साथ देखकर वहां मौजूदा क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। एयरपोर्ट पर मौजूद क्रिकेट फैन्स ने रोहित-रोहित और कोहली-कोहली के नारे लगाए।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

होटल में फ्रेश होने के बाद टीम करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचेगी। मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी।

SEX के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी का काट डाला ‘लिंग’: संबंध बनाने के दौरान Boyfriend से पूछी एक सवाल, जवाब ‘नहीं’ सुनते ही चाकू से प्राइवेट पार्ट काटकर बाथरुम में फ्लश कर दी

मुंबई में शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा। 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था।टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी। BCCI ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया।

टीम इंडिया की घर वापसी के बाद BCCI ने शेयर किया वीडियो

BCCI ने टीम इंडिया की घर वापसी के बाद पहला वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी बारी-बारी से T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।

‘राहुल गांधी आतंकवादी है, हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहा है’, केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान – Rahul Gandhi

जय शाह ने कहा- विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक सोशल पोस्ट में लिखा- टीम इंडिया के ऑनर में होने जा रही विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें और गुरुवार शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े में हमारे साथ सेलिब्रेट करें।जय शाह ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें।

ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

  • 6am- नई दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम उतरेगी.
  • 6.45am- आईटीसी मौर्या होटल में टीम रुकेगी.
  • 9am- प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना.
  • 10am-12pm- प्रधानमंत्री आवास में स्पेशल फंक्शन
  • 12pm- होटल के लिए रवाना
  • 12.30pm- एयरपोर्ट के लिए रवाना
  • 2pm- मुंबई के लिए रवाना
  • 4pm- मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी टीम
  • 5pm- ओपन-बस परेड, मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक
  • 7pm- वानखेडे स्टेडियम में खास सम्मान समारोह
  • 7.30pm- होटल ताज के लिए रवाना.

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H