AB de villiers Century Highlights: एबी डिविलियर्स ने दिखा दिया कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी क्लास, टच और टाइमिंग कभी रिटायर नहीं होती. इस दिग्गज ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 116 रनों की तूफानी पारी खेली.

AB de villiers Century Highlights: अपने जमाने के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. असली ताकत जिगर और जुनून में होती है. 24 जुलाई 2025 की रात 41 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड चैंपियंस टीम के खिलाफ जिस अंदाज में तूफानी शतक ठोका वो देखने लायक था. उन्होंने 41 बॉल पर शतक ठोका और ये साबित कर दिया कि आज भी उनमें वही दमखम है, जो संन्यास से पहले था.
दाएं हाथ के स्टार बैटर डिविलियर्स की बैटिंग देखकर लगा ही नहीं कि वो आज से 4 साल पहले यानी 2021 में ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. सालों बाद जब ये दिग्गज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में लौटा तो मैदान पर उतरते ही तबाही मचा दी. वो इस मुकाबले में ओपनिंग करने आए थे.
कहां खेला गया मुकाबला?
दरअल, WCL 2025 के तहत 8वां मुकाबला लेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया. जिसे अफ्रीका ने 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया. अफ्रीका टीम की जीत के हीरो डिविलियर्स की रहे, जिन्होंने 51 बॉल पर 15 चौके और 7 छक्के उड़ाकर 116 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा हाशिम आमला ने 25 बॉल पर 29 रन बनाए.
लीजेंड्स टूर्नामेंट काअसली जादू यही है
इस एक पारी ने साबित कर दिया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स सिर्फ एक शोपीस नहीं, बल्कि पुराने सितारों के जलवे का दोबारा आनंद लेने का मौका है. साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती तीनों मैच जीत चुका है. डिविलियर्स टॉप रन स्कोरर हैं, जिन्होंने 3 मैचों में अब तक 182 की औसत से 182 रन बनाए हैं. वो 18 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें