चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। विश्व बाल दिवस के अवसर पर MCCR और Unisef के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 5वीं के छात्र नितिन साहू को प्रतीकात्मक रूप से तहसीलदार बनाया गया. नितिन साहू ने बताया कि आज उसे तहसील ऑफिस और उसके बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला. किस तरह से इस पद पर बैठकर लोगों की सेवा और उनके अधिकारों के लिए काम किया जा सकता है.

इस कुर्सी पर बैठकर वो गरीब अमीर सभी वर्गों की मदद करना चाहते है. जिनकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या आपदा के दौरान किसी का घर बाढ़ या भूकम्प में टूट जाता हो उनके लिए राहत राशि दिलाकर उनकी मदद करना चाहूंगा.

वहीं तहसील विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों ने MCCR और unisafe के इस प्रयास की सराहना की. विभाग ने कहा कि विश्व बाल दिवस के अवसर पर खुद भी हमें भविष्य में सहयोग करने व बाल अधिकारों के हक में किये जा रहे प्रयास पर अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही. बता दें कि इस प्रयास में जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल का विशेष सहयोग रहा.