रायपुर. नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित मेडिसिटी विकसित की जाएगी. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-37 में 400 एकड़ भूमि चिन्हित की है. इस परियोजना के तहत लगभग 5 हजार बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य सेवाएं निजी निवेश व वाणिज्यिक मॉडल के माध्यम से विकसित की जाएंगी. इसमें कई बड़े अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों ने निवेश के लिए रुचि दिखाई है.

नवा रायपुर अटल नगर विकास

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिटी निर्माण के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. मेडिसिटी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों के अलावा मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, रिचर्स सेंटर, धर्मशाला व होटल भी व्यावसायिक एकीकृत विकास मॉडल के तहत बनाए जाएंगे. यह मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार मेडिसिटी को मेडिकल टूरिज्म सेंटर के रूप में भी विकसित करने की योजना बना रही है. इसके लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं. पांचों संभागों में मेडिसिटी बनाने की योजना राज्य सरकार ने नवा रायपुर की तरह प्रदेश के सभी पांचों संभागों में एक-एक मेडिसिटी विकसित करने की योजना बनाई है. यह कदम नवा अंजार 2047 विजन डॉक्यूमेंट के तहत उठाया गया है. इस योजना के तहत हेल्थ व न्यूट्रिशन को विशेष प्राथमिकता दी गई है. मेडिसिटी का लक्ष्य उच्च गुणवत्तावाली टर्शरी केयर सुविधाएं उपलब्ध कराना, दक्ष स्वास्थ्य श्रमबल तैयार करना व मेडिकल टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है.

मिलेगी नई पहचान

अधिकारियों का कहना है कि नवा रायपुर में एयरपोर्ट के पास मेडिसिटी के विकास से छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. राज्य सरकार भविष्य में महत्वाकांक्षी मेडिसिटी परियोजना को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना से जोड़ने का प्रस्ताव रख रही है.