रायपुर। करीब साल भर बीतने को आ चुका है, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हो सका. अभी दुनिया के कई ऐसे देश जहाँ संक्रमण का बड़ा खतरा बना हुआ है. इसमें भारत में भी शामिल हैं. जहाँ कोरोना संक्रमण का प्रभाव अमेरिका के बाद सर्वाधिक है. पूरे विश्व में भारत कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 66 हजार नए केस मिल हैं. वहीं अब तक 15 लाख 23 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.  वहीं दुनियाभर में में अब तक कुल 6 करोड़ 62 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 करोड़ 57 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 1 करोड़ 88 लाख 80 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं.

कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 24 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 96 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 36 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 47 हजार मामले दर्ज किए गए.

  • अमेरिका:   केस- 14,761,317, मौत- 285,481
  • भारत:        केस- 9,608,418, मौत- 139,736
  • ब्राजील:      केस- 6,534,951, मौत- 175,981
  • रूस:          केस- 2,402,949, मौत- 42,176
  • फ्रांस:         केस- 2,268,552, मौत- 54,767
  • स्पेन:          केस- 1,699,145, मौत- 46,252
  • यूके:           केस- 1,690,432, मौत- 60,617
  • इटली:        केस- 1,688,939, मौत- 58,852
  • अर्जेंटीना:   केस- 1,454,631, मौत- 39,512
  • कोलंबिया:  केस- 1,352,607, मौत- 37,467