नई दिल्ली. पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय इस टीम में वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर जैसे बड़े नाम गायब है. ऐसे में सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तान के लिए यह विश्व कप एक अवसर के साथ बड़ी चुनौती भी साबित होने जा रहा है. पाकिस्तान को इस विश्व कप में अपनी टीम से कितनी अपेक्षाएं है, ये खुद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान से पता लग जाता है.

1991 के विश्व कप में पाकिस्तान को जीत दिला चुके पूर्व क्रिकेट कप्तान और अब वर्तमान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है- ‘देश की दुआएं आपके साथ हैं. अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. आप देश के एंबेसडर हैं और लोगों की नजरें आप पर हैं, उनकी उम्मीदें भी आपसे हैं.’

इसके साथ ही खान ने टीम को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि पिच पर जुनून और योजन के साथ जाइए. टीम भावना जीत का अहम हिस्सा होता है. आप अपने कौशल, खेल भावना, आचरण आदि से पाकिस्तान का नाम रोशन होता है.

आपको बता दें पाकिस्तान की विश्व कप टीम की घोषणा 18 अप्रैल को हुई थी. बता दें कि इंजमाम उल हक पाक क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता हैं. उन्होंने टीम चुनने के बाद कहा- ‘हमने थ्री डायमेंशन टीम चुन ली है, जो कप्तान को किसी भी गेम प्लान के हिसाब से काफी विकल्प देती है. हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं, कई तरह के विविधता से परिपूर्ण गेंदबाज हैं.’

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

सरफराज अहमद (विकेटकीपर, कप्तान), आबिद अली, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक